गिद्धौर: गिद्धौर प्रखंड के विद्यालयों के 147 छात्र-छात्राओं को मिली साइकिल
Gidhaur, Chatra | Sep 26, 2025 गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित कर शुक्रवार को लगभग 2 बजे 147 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। बताया गया कि साइकिल वितरण में 34 छात्र एवं 117 छात्राएं शामिल हैं।जिसमें मध्य विद्यालय लुब्धिया के 19,गांगपुर 16,पीएम श्री मध्य विद्यालय गिद्धौर के 31, बारियातु के 9, कन्या मध्य विद्यालय के सात, पहरा के 32, रुपिन के पांच, इंदिरा के 15