फर्रुखाबाद: पांचालघाट पर गंगा नहानें के दौरान बहनोई के साथ आया युवक डूब गया, परिजनों में मचा कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस
जनपद कन्नौज के थाना सौरिख क्षेत्र के नगला चौधरी निवासी 20 वर्षीय बॉबी पुत्र बलबंत सिंह अपनी बहन ज्योति व जीजा सुमित निवासी पखनगोई अहिरवा कटरा जनपद औरैया के साथ थाना कादरी गेट के पांचाल घाट पर गंगा स्नान करनें आया था, उसी दौरान वह घहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया, आस-पास भीड़ लग गयी| बहन-बहनोंई में चीख पुकार मच गयी। पांचाल घाट चौकी पुलिस नें उसकी गंगा