मांडर: चान्हो में 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में मंत्री और उपयुक्त हुए शामिल
Mandar, Ranchi | Nov 26, 2025 बुधवार दिन के 11 बजे से चान्हो प्रखण्ड के टाँगर और लुंडरी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके दुवार कार्यक्रम में कृषि पशुपालन मंत्री और राँची उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री हुए शामिल। इस दौरान मंत्री ने लोगों सम्बोधित किया कि हमारी महागतबंधन सरकार फिर से एक बार योजनाओं की गठरी लेकर ग्रामीण जनता के बीच पहुंच रही है आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का...