नागदा: नागदा में जनसुनवाई में आवेदनों की माला पहनकर पहुंचा बुजुर्ग, शिकायतों का नहीं हो रहा निराकरण
Nagda, Ujjain | Nov 4, 2025 अभा चंद्रवंशी बागरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बाराम परमार ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान आवेदनों की माला पहनकर पहुंचे। इस संबंध में बंटु बोडाना ने बताया कि 25 मामलों में निराकरण नहीं होने पर आवेदनों की माला पहनकर प्रदर्शन किया। जिसमें प्रमुख रुप से वर्ष 2013 से गांव भड़ला में भवन विहीन शा.प्रा विद्यालय खुले आसमान के नीचे संचालित हो रहा