सोनहत: नाबालिग को भगाने वाले आरोपी के खिलाफ सोनहत थाना में दर्ज़ हुआ केस
Sonhat, Korea | Mar 12, 2025 परिवार के साथ रात में सोई नाबालिग दूसरे दिन नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने सोनहत थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि 5 मार्च की रात 9 बजे परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद सोने चले गए। बगल के अटल आवास में प्रार्थी की दो बेटी दादी और भाई के साथ सो रही थी। दूसरे दिन सुबह 6 बजे छोटी बेटी आवाज लगाई की दरवाजा बाहर से बंद है।