भादरा: गांव रासलाना में घर में घुसकर सो रहे युवक पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज
भादरा के रासलाना गांव में दो अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर सो रहे संजय मेघवाल पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन उसे भादरा से हनुमानगढ़ व बाद में बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर ले गए। पुलिस ने भाई प्रमोद मेघवाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच सउनि राजेन्द्र सिंह को सौंपी है।