मऊ आइमा इलाके के खमपुर स्थित एक विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि अभिनेता गोविंदा पहुंचते ही दर्शको ने खड़े होकर स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधन ने पुष्प कुछ देकर स्वागत किया । मुख्य अतिथि ने बताया कि भाग्य में से मिलने वाला चीज भाग्य से मिल जाता है । और माता-पिता की सेवा करने से जो मिले उसे अहोभाग्य कहते हैं ।