नवाबगंज: बाराबंकी कृषि विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप, वरिष्ठ सहायक पर धोखाधड़ी और अनुदान गबन की जांच शुरू
बाराबंकी के कृषि उपनिदेशक कार्यालय में तैनात एक वरिष्ठ सहायक पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उक्त कर्मचारी ने अपने मौसा के स्थान पर नौकरी हासिल की और फिर सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले अनुदान की रकम को अवैध दस्तावेजों के माध्यम से अपने सालों के खातों में ट्रांसफर कर गबन किया।