किशनी: नगर में विधायक ने हाइवे पर नाला निर्माण रुकवाया, लगाया गुणवत्ताविहीन कार्य का आरोप
नगर ग्वालियर-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। मंगलवार शाम 5 बजे समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक ब्रजेश कठेरिया ने रामनगर तिराहे पर हो रहे नाला निर्माण को घटिया सामग्री के उपयोग के आरोप में रुकवा दिया।विधायक कठेरिया ने नाला निर्माण में ग्राउंड लेवल पर आरसीसी के बिना सीधे मिट्टी पर तली बनाने और पुरानी सरिया का उपयोग करने पर आपत्त..........