पटना ग्रामीण: संत माइकल हाईस्कूल पटना ने बालक अंडर-17 बास्केटबॉल का खिताब जीता
बुधवार शाम 5बजे खेल पदाधिकारी पटना ओमप्रकाश ने बताया पटना जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय की ओर से आयोजित पटना जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 के दूसरे दिन संत माइकल हाईस्कूल ने बालक अंडर-17 बास्केटबॉल फाइनल में संत जेवियर्स हाईस्कूल को 29-22 से हराकर खिताब जीता। सेमीफाइनल में संत माइकल ने लिट्रा वैली को 21-15 से पराजित किया था। प्रतियोगि