भादरा: रासलाना वितरिका में गिरी महिला का शव मिला, भिरानी पुलिस ने मर्ग दर्ज किया
भिरानी थाना क्षेत्र के सुरतपुरा गांव की सुलोचना (36) का शव रासलाना वितरिका में मिला। रविवार शाम खेत में काम करते समय पानी लाते हुए पांव फिसलने से वह नहर में गिर गई थी। दो दिन की तलाश के बाद मंगलवार को कलाना पुल के पास शव मिला। भिरानी पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सौंपा।