अलवर: भिवाड़ी कस्बे में विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी के 80 अवैध कनेक्शन पकड़े
Alwar, Alwar | Jul 16, 2025 बुधवार को विद्युत विभाग के एक्शन जेपी बैरवा ने 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत विभाग टीम ने कार्रवाई करते हुए 80 अवैध कनेक्शन पकड़े हैं ।आलूपुर गांव, बस स्टैंड के आसपास कार्रवाई की गई ।लोड का आकलन करके जुर्माना वसूला जाएगा।