इकदिल के अंतर्गत दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर 6 जनवरी की शाम करीब 6:00 बजे अप लाइन पर पोल संख्या 1130/11:12 को पुलिस ने एक शव बरामद किया था, ट्रेन से कटने की संभावना व्यक्त की गई थी। शव की पहचान ने होने के चलते अज्ञात में बॉडी को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया था। शनिवार को 72 घंटे पूरे होने पर दोपहर 3 बजे पीएम कराकर रक्तदाता समूह ने अंतिम संस्कार कराया।