सुगाकाटा गांव निवासी राजमोहन नगेशिया को उसके छोटे भाई पुना नगेशिय ने डंडा से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद परिजन उसे रायडीह सीएचसी लाए जहां प्राथमिक उपचार के बाद गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर राजमोहन नगेशिया व उसका छोटा भाई बाड़ी में प्याज लगा रहा था। उसी दौरान दोनों भाई में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।