सोहावल: नंदीग्राम भरतकुंड दक्षिण मुखी प्राचीन भरत गुफा भरत हनुमान मिलन मंदिर पर 21 गुरुकुल शिष्यों का हुआ यज्ञों पवित्र संस्कार
तपोभूमि नंदीग्राम भरतकुंड दक्षिण मुखी प्राचीन गुफा भरत हनुमान मिलन मंदिर पर रविवार शाम 3 बजे 21 गुरुकुल शिष्यों ने यज्ञों पवित्र संस्कार ग्रहण किया हवन पूजन की उपरांत इन शिष्यों का जनेऊ संस्कार तत्पश्चात कमर में बटुक पहनाकर सनातन धर्म की रक्षा करने का संकल्प दिलाया गया और सनातन धर्म की रक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक की डगर पर चलकर जन सेवा का कार्य करना चाहिए