हज़ारीबाग: पीएम किसान योजना का लालच: साइबर ठगों ने छात्र से उड़ाए सवा लाख रुपये
हजारीबाग के बरही निवासी छात्र रईस यादव पीएम किसान योजना के फर्जी लिंक के जाल में फंस गया। जैसे ही उसने लिंक खोला, उसका फोन हैक हो गया और कुछ ही मिनटों में सवा लाख रुपये खाते से उड़ गए। अब वह साइबर थाना और एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें, वरना मेहनत की कमाई मिनटों में गायब हो सकती है।