सूरतगढ़: वार्ड 3 और 26 का पट्टा आंदोलन, मंगलवार से बीच बाजार में धरना, 15 जनवरी को चक्काजाम की घोषणा
सूरतगढ़ के वार्ड 3 और 26 के निवासियों का पट्टे की मांग को लेकर आंदोलन 27वें दिन जारी है। इस बीच सोमवार शाम को सेन मंदिर में सभी राजनीतिक सामाजिक और व्यापारिक संगठनों की बैठक हुई। जिसमें निर्णय हुआ कि मंगलवार से धरना महाराणा प्रताप चौक पर लगेगा। 15 जनवरी को चक्काजाम किया जाएगा और मांग पूरी न होने पर पालिका-उपखंड ऑफिस बंद करवाएंगे। बाजार बन्द भी हो सकता है।