शिकारपुर: शिकारपुर के नायब तहसीलदार के न्यायालय से दो मुकदमों की फाइलें गायब, वादी ने लगाया आरोप
शिकारपुर नायब तहसीलदार कार्यालय से दो फाइलें वसीयत मुकदमों से संबंधित गायब हो गईं हैं।जब इस संबंध में एसडीएम से वार्ता की गई तो एसडीएम द्वारा नायब तहसीलदार को चेतावनी दी गई कि आठ दिन में दोनों फाइलें नहीं मिलीं तो संबंधित कार्रवाई की जाएगी।