भरथना: कर्बाखेङा गेस्टहाउस में गर्म खाना को लेकर बारातियों ने की मारपीट, दूल्हे ने बधु की मौसी के पुत्र पर चाकू से हमला
बकेवर थाना क्षेत्र के कर्बाखेङा स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान गर्म खाना परोसने को लेकर बारातियों व घरातियों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि बारातियों ने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान दूल्हे ने बधु की मौसी के पुत्र पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद शादी समारोह पूरी तरह विवाद में बदल गया और शादी टूट गई।