दांतारामगढ़: खाटूश्यामजी में अनाज कारोबारी से गैंगस्टर वीरेंद्र चारण और राहुल ने व्हाट्सएप कॉल कर मांगी फिरौती
सीकर के प्रसिद्ध धार्मिक खाटूश्यामजी में एक अनाज व्यापारी से गैंगस्टर वीरेंद्र चारण व राहुल की ओर से फोन पर धमकी देकर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि अनाज व्यापारी पूरणमल के पुत्र विजय ने शुक्रवार को रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पिता को विदेशी नम्बर से व्हाट्सएप कॉल व वॉयस नोट भेजकर फिरौती की मांग की गई है।