घोसी: छह साल बाद घोसी लौटे पूर्व बसपा सांसद अतुल राय, बोले- जनता से दूर रहना मजबूरी थी
Ghosi, Mau | Sep 30, 2025 घोसी के पूर्व बसपा सांसद अतुल राय मंगलवार दोपहर 3 बजे लगभग छह साल बाद अपने संसदीय क्षेत्र घोसी नगर पहुँचे। वह एक शोक संवेदना कार्यक्रम में शामिल हुए, जहाँ कार्यकर्ताओं व संभ्रांत लोगों से मुलाकात कर संवाद स्थापित किया। लम्बे समय बाद अपने नेता को देख लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल दिखा।पूर्व सांसद अतुल राय 2019 में घोसी से मोदी लहर के बावजूद बसपा प्रत्याशी