सिरोही: वासडा में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन, शिविर में किलुबा को मिला पट्टा
Sirohi, Sirohi | Oct 18, 2025 ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के तहत ग्राम पंचायत वासडा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वासडा निवासी किलुबा पत्नी गणपत सिंह को मकान का पट्टा मिला। जिससे किलुबा पट्टा प्राप्त कर खुश हुई एवं उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। शिविर में 16 पट्टे जारी किए शिविर में शिविर प्रभारी पुखराज सरेल, विकास अधिकारी कन्हैयालाल खरे मौजूद रहे