शिवपुरी नगर: बड़ौदी इंडस्ट्रियल एरिया में नकली खाद का खुलासा, 1350 बोरी बरामद, दीपक अग्रवाल और विकास कदम पर एफआईआर दर्ज
शिवपुरी शहर के बड़ौदी इंडस्ट्रियल एरिया में सर्किल जेल के सामने बने एक गोदाम से कृषि विभाग की टीम ने गुरुवार रात छापामार कार्रवाई कर 1350 बोरी नकली खाद जब्त की है। यह खाद किसानों को डीएपी के नाम पर बिना बिल के 1500 रुपए प्रति बोरी में बेची जा रही थी। शुक्रवार दोपहर 1 बजे इस मामले में दीपक अग्रवाल और विकास (मोनू) कदम के खिलाफ कोतवाली थाना में FIR दर्ज की गई।