डोईवाला: भानियावाला में दीपावली के दिन हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद, 50 हजार के पटाखे हुए चोरी
डोईवाला के भानियावाला से दीपावली के दिन चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पटाखा व्यापारी के गोदाम से लगभग पचास हजार रुपये मूल्य के पटाखे चोरी हो गए। खास बात यह है कि चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में जो व्यक्ति चोरी करता दिखाई दे रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का ही पड़ोसी पटाखा व्यापारी निकला।