आज़मगढ़: आजमगढ़ में पराली जलाने पर डीएम की कार्रवाई, 11 किसानों पर लगा जुर्माना, कंबाइन बिना यंत्र हुआ तो तुरंत होगा सीज
पराली जलाने पर जिला प्रशासन सख्त रुख अख्तियार कर लिया है शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए डीएम ने साफ निर्देश दिया है कि अब कोई किसान बिना परली प्रबंध यंत्र जैसे सुपरसीडर या हैप्पी सीडर लगे अगर कंबाइन हार्वेस्टर चलता है तो मशीन मौके पर ही चीज कर दी जाएगी 11 मामलों में कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग ने कुल 17500का जुर्माना लगा