गिरिडीह: BBC रोड, बरमसिया निवासी निलांजना चक्रवर्ती ने पुश्तैनी जमीन की सुरक्षा के लिए प्रशासन से लगाई गुहार
बी.बी.सी. रोड, बरमसिया निवासी, निलांजना चक्रवर्ती ने भूमाफियाओं से अपनी पुश्तैनी भूमि की सुरक्षा को लेकर सोमवार को 12 बजे प्रशासन से गुहार लगाई। इसको लेकर इन्होंने उपायुक्त समेत कई अधिकारियों को भी पत्र लिखा है।बताया गया कि इनकी जमीन मौजा – बरमसिया, खाता संख्या – 52/104, प्लॉट संख्या – 242/369, थाना संख्या – 230 पर स्थित है।