पचोर: पचोर हाईवे पर पानिया जोड़ के पास गेहूं से लदा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला
पचोर हाईवे पानिया जोड़ पर गेहूं से भरा हुआ है ट्रक अनियंत्रित होकर बुधवार को करीब 3:00 बजे हाईवे पर पलट गया ।जिसमे ट्रक में भरे हुए गेहूं के कट्टे रोड पर बिखर गए। हादसा शिव धाम कॉलोनी के पास हुआ जिसमे ट्रक ड्राइवर बार-बार बच गया।