बड़गांव: उदयपुर में मां गंगा और महाकाल की आरती से गूंजा दीपावली मेला, दर्शक हुए भावुक
उदयपुर। नगर निगम दीपावली मेले की सांस्कृतिक संध्या गुरुवार रात मां गंगा और महाकाल की आरती के नाम रही। बनारस व उज्जैन से आए कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावुक कर दिया। मेले में उपस्थित लोगों ने अपने स्थान पर खड़े होकर आरती में सहभागिता की और उदयपुर में बनारस घाट जैसी अनुभूति प्राप्त की।सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन, हालांकि दीपावली मेला 23 तक़ जारी.