डिलमिली काटाकांदा में ग्रामीणों ने अब मावा नाटे मावा राज संघर्ष समिति का गठन करने के साथ ही छठवीं अनुसूची और पृथक बस्तर राज्य की मांग उठा दी है। पेसा कानून दिवस पर बुरूंगपाल के संविधान गुड़ी में पूर्व में हुई बैठक के बाद काटाकांदा में हुई बैठक में ग्रामीणों ने स्वशासन के तहत इलाके में ग्रामीणों का राज चलाने का सामूहिक निर्णय लिया।