फर्रुखाबाद: जनैया सठैया में युवक को सांप ने डसा, बोरी में डालकर अस्पताल पहुंचाया, 20 एंटी-वेनम इंजेक्शन से बची जान
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है गांव जनैया सिठैया निवासी प्रधुम्न को दुकान साफ करते समय काले सांप ने डस लिया। लेकिन सबसे बड़ा चौंकाने वाली बात यह है की ज़हर चढ़ने के बावजूद प्रधुम्न ने सांप को खुद पकड़कर बोरी में डालकर जिला अस्पताल लोहिया पहुंच गया। अस्पताल में जब युवक को सांप के साथ देखा तो डॉक्टर भी सन्न रह गए।