देसूरी: देसूरी के घाणेराव में 20 लाख रुपए की लागत से तैयार कब्रिस्तान का उद्घाटन राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने किया
Desuri, Pali | Oct 26, 2025 राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीरज डांगी की ओर से देसूरी उपखंड क्षेत्र के घाणेराव ग्राम पंचायत क्षेत्र में 20 लाख रुपए की लागत से तैयार करवाए गए कब्रिस्तान का समारोह पूर्वक रविवार को पहुंच कर उद्घाटन किया गया है । घानेराव सरपंच चंद्रशेखर मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पहुंचने पर राज्यसभा सांसद का ग्रामीणों की ओर स्वागत किया गया है ।