बिहारीगंज: चुनाव को लेकर बिहारीगंज में सघन वाहन जांच, प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहारीगंज प्रखंड में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय सहित कई जगहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई और दस्तावेजों की जांच की गई। प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।