चितलवाना: रानीवाड़ा में डीएनटी समाज के अधिकारों को लेकर आयोजित की गई बैठक
डीएनटी समाज (विमुक्त, घुमंतु एवं अर्धघुमंतु) के अधिकारों को लेकर 7 नवंबर को बलराई में होने वाले आंदोलन की रूपरेखा शनिवार शाम 4बजे रानीवाड़ा में तय की गई। देवासी समाज छात्रावास में आयोजित इस बैठक में सैकड़ों युवा और वरिष्ठजन मौजूद रहे।