गोरौल: गोरौल सीओ द्वारा चौकीदार से गाली-गलौज, विरोध में चौकीदारों का धरना
गोरौल सीओ ने चौकीदार के साथ किया गाली गलौज, विरोध में चौकीदारों ने दिया धरना । गोरौल सीओ अंशु कुमार ने गोरौल के चौकीदार को जाती सूचक गाली गलौज किया जिसके विरोध में चौकीदारों ने रविवार की रात्रि 7 बजे प्रखंड कार्यालय के मेन गेट में ताला लगा कर धरना प्रदर्शन किया ।