बीसलपुर: डिप्टी आरएमओ ने शासन को पत्र लिखा, दूर स्थित राइस मिल की जगह नजदीकी राइस मिल अटैच करने की रखी मांग
क्रय केंद्र से अटैच हुई राइस मिलों की सूची आने के बाद उसमें बड़ी गड़बड़ी सामने आई थी पूरे मामले में अब डिप्टी आरएमओ होने शासन को पत्र लिखा है।