जहानाबाद में बिहार शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को शिक्षक संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। उंटा मोड़ से मार्च निकालकर हॉस्पिटल मोड़ पर डीईओ और डीपीओ का पुतला दहन किया गया। शिक्षकों ने वेतन, प्रोन्नति सहित लंबित मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। नेताओं ने शनिवार शाम करीब 7 बजे बातचीत के दौरान चेतावनी दी।