दतिया: डेरा चिरुला में शादी का झांसा देकर युवती से 3 साल तक दुष्कर्म, वादा तोड़ने पर FIR दर्ज
Datia, Datia | Nov 30, 2025 चिरुला थाना क्षेत्र अंतर्गत डेरा चिरुला में 24 वर्षीय युवती के साथ उसके ही गांव के युवक ने शादी का प्रलोभन देकर साढ़े तीन साल तक दैहिक शोषण किया। वारदात 8 मार्च 2022 से 24 नवंबर 2025 के बीच हुई। पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रविवार शाम 05 बजे SI वंदना शाक्य ने बताया कि युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी।