जींद: सुदकैन कलां गांव में फिरौती मांगने वाले आरोपी ने पुलिस से घिरने पर पुलिया से लगाई छलांग, हुआ घायल
Jind, Jind | Oct 30, 2025 सुदकैन कला गांव निवासी संजीव नामक दुकानदार से फिरौती मांगने के आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है। आज वीरवार को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि काबू करने से पहले आरोपी ने पुलिस से घिरा देखकर पुलिया से छलांग लगा दी, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने उसको घायल अवस्था में नरवाना के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया है।