डुमरांव: डुमरांव में नो इंट्री को लेकर ट्रकों पर हंगामा, एक ही लेन में परिचालन पर एसडीएम ने जताई नाराज़गी
Dumraon, Buxar | Jul 31, 2025 डुमरांव में नो इंट्री को लेकर शहर के बाहर खड़ी ट्रकों पर गुरुवार की दोपहर 12 बजे जमकर विवाद हुआ। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शहर में लागू नो इंट्री के कारण ये ट्रक सुबह से ही आकर डुमरांव बाजार से कोरानसराय की तरफ सड़क के एक लेन पर ही खड़े होते हैं जिसके कारण एक ही लाइन में दोनों दिशाओं के वाहनों का परिचालन हो रहा है।