चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया हैं। इसी के तहत आज मंगलवार के दिन से वोटर्स के घर-घर जाकर वेरिफिकेशन होना था। लेकिन पहले दिन कोई भी बीएलओ या उनका सहकर्मी मतदाता के घर नहीं पहुंच गया। पहला दिन जिला निर्वाचन कार्यालय से सामग्री लेने में ही बीत गया। यह जानकारी मंगलवार शाम 6 बजे के लगभग की है।