सहसवान: जरीफनगर थाना क्षेत्र में बाइक अनियंत्रित होकर फिसली, बाइक सवार हाईवे पर गिरकर गंभीर रूप से हुआ घायल
बदायूँ मेरठ हाइवे के जरीफनगर क्षेत्र के उस्मानपुर में बुधवार को सुबह 11:00 बजे जुनाबई की तरफ से सहसवान की तरफ से आ रहा बाइक सबार गिर पड़ा जिसमें बाइक सबार गंभीर रूप सें घायल हो गया है। तत्काल पहुंची जरीफनगर थाना पुलिस नें घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद सें दहगवाँ सीएचसी में भर्ती कराया गया है।घायल युवक जुनाबई थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर का बताया जा रहा है।