जैसलमेर: दिव्यांग अनु रंगा की CM और शिक्षा मंत्री से मुलाकात, दिव्यांग पत्नी के तबादले का मिला आश्वासन, नहीं हुआ तो जाऊंगा दिल्ली
मंगलवार की शाम करीब 7:45 पर जैसलमेर की दिव्यांग अनु रंगा मीडिया के साथ वीडियो साझा कर बताया कि मंगलवार को 5 दिन के इंतजार के बाद CM भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री से उनकी सकारात्मक मुलाकात हुई । रंगा ने बताया कि बांसवाड़ा में उनकी दिव्यांग पत्नी शिक्षिका है उनके छोटे बच्चे हैं घर में वृद्ध माता-पिता है मैं स्वयं दिव्यांग हूं तबादला नहीं हुआ तो स्कूटीसे दिल्ली