दतिया नगर: सिजोरा में जमीनी विवाद में गोलीकांड, पाल समाज ने एसपी कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग
सिजोरा गाँव में जमीनी विवाद में हुए गोलीकांड को लेकर पाल समाज ने एसपी कार्यालय पर निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसपी कार्यालय पर एसपी सूरज कुमार वर्मा को सौंपा है। शुक्रवार दोपहर 02 बजे पाल समाज के लोगों ने बताया कि गुसाईं अहिरवार ने स्वयं को कट्टे से गोली मारकर उन्हें फंसाने के उद्देश्य से थाना बड़ौनी में झूठा अपराध पंजीबद्ध कराया।