खुर्जा: श्याम फार्म हाउस में नाडर फाउंडेशन और रास्ता ऑर्गेनाइजेशन ने शिक्षित महिलाओं और बच्चियों को सम्मानित किया, विधायक शामिल
आज खुर्जा जंक्शन स्थित श्याम फार्म हाउस में Nadar Foundation के सहयोग से RASTA Organisation द्वारा पूरी खुर्जा विधानसभा के विभिन्न गॉंवों की शिक्षित की गई महिलाओं व बेटियों को प्रमाण पत्र वितिरत किए, इस अवसर पर मुख्य अतिथि खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह रही, कार्यक्रम के संयोजक के० सी० पंत जी रहे, कार्यक्रम बुधवार दोपहर 12:00 बजेप्रारंभ हुआ।