सैदपुर: मटखन्ना में घर में हुई भीषण चोरी, परिजनों को नहीं सुनाई दी आवाज, मचा हड़कम्प
रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के नारीपंचदेवरा स्थित मटखन्ना गाँव में बीती रात चोरों ने एक मकान में घुसकर लाखों का माल पार कर दिया और फरार हो गए। सुबह घटना का पता चलने पर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। तत्काल घटना की पुलिस को सूचना दी गई। बाद में वहाँ पुलिस के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम ने गहन छानबीन की, लेकिन कोई विशेष सुराग नहीं मिल सका।