हरदा: अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ 10 मामले दर्ज
Harda, Harda | Oct 15, 2025 कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी सुनील भोजने के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी ए. एस. बघेल एवं डी एस चौहान के नेतृत्व में आबकारी विभाग के दल ने बुधवार को मदिरा के अवैध विनिर्माण, विक्रय, संग्रहण व परिवहन की रोकथाम हेतु कार्यवाही की। जप्त मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 74800 रूपये है।