भादरा: पत्नी और ससुर से परेशान होकर युवक के पिता ने की आत्महत्या
गांव छानीबड़ी में पारिवारिक विवाद से परेशान होकर एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, छानीबड़ी निवासी सुरेन्द्र पुत्र जीतराम कुम्हार ने गुरुवार सुबह नो बजे रिपोर्ट दी कि उसकी शादी करीब दस माह पहले मोनिका पुत्री मांगीलाल निवासी बांय (जिला चुरू) से हुई थी।