मढ़ौरा: मढ़ौरा अनुमंडल परिसर में तरैया विधानसभा से एक प्रत्याशी ने किया नामांकन
Marhaura, Saran | Oct 15, 2025 नामांकन के पांचवे दिन बुधवार को मढ़ौरा अनुमंडल परिसर में तरैया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर धनंजय त्रिपाठी ने कहा कि बुधवार को तरैया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में विजय कुमार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कराया है ।