फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ पुलिस लाइन में DM और SP ने यातायात जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता पर जोर
फतेहगढ़ पुलिस लाइन में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने यातायात रैली को शनिवार सुबह 10:41 पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी आरती सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जागरूकता रैली के माध्यम से ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को सजग करना लक्ष्य है।सड़क हादसों में कमी लाने के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है, दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर चलें।