शुक्रवार 2 बजे प्रेस को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जी राम जी अधिनियम से मनरेगा में मिल रही शिकायतें खत्म होगी भ्रष्टाचार भी खत्म होगा।उन्होंने ने कहा 100 दिन के बजाय 125 दिन काम का प्रावधान किया गया है।कहना कि भुगतान को लेकर भी सख्ती होगी 1 हफ्ते में भुगतान न होने पर श्रमिकों को ब्याज देने की मामले पर जल्द भुगतान में पारदर्शिता आएगी।